SA बनाम NED: बारिश से बाधित 43 ओवर के इस मैच में नीदरलैंड ने स्कॉट एडवर्ड्स की नाबाद 78 रनों की पारी की बदौलत 245 रन बनाए थे. इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका 42.5 ओवर में 207 रनों पर ढेर हो गई.

SA बनाम NED Full Match Breaking News: नीदरलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को 38 रनों से हराया
नीदरलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट स्टेडियम में इतिहास रच दिया. 2023 वर्ल्ड कप का यह दूसरा उलटफेर है. हाल ही में अफगानिस्तान ने डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड को हराया था. अब नीदरलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर इतिहास रच दिया. बारिश से बाधित 43 ओवर के इस मैच में नीदरलैंड ने पहले खेलने के बाद स्कॉट एडवर्ड्स की नाबाद 78 रनों की पारी की बदौलत 245 रन बनाए थे. दक्षिण अफ्रीका की टीम 42.5 ओवर में 207 रनों पर ढेर हो गई. इस तरह नीदरलैंड 38 रनों से जीत दर्ज की. दक्षिण अफ्रीका के लिए 52 गेंदों में चार चौकों और एक छक्के की बदौलत 43 रन डेविड मिलर ने और 37 गेंदों में 40 रनों की पारी केशव महाराज ने खेली, लेकिन यह सिर्फ हार के अंतर को ही कम कर सके. वहीं नीदरलैंड के लिए सबसे ज्यादा तीन विकेट लोगन वान बीक ने झटके. इसके अलावा ऱॉल्फ वान डर मर्व, बेस डी लीडे और पॉल वान मीकेरेन ने 2-2 विकेट चटकाए.
South Africa बनाम Netherland
नीदरलैंड्स और दक्षिण अफ्रीका के बीच विश्व कप 2023 का 15वां मुकाबला खेला जाएगा. मैच यह धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में आयोजित होगा. इस विश्व कप में 2 मैच दक्षिण अफ्रीका ने खेले हैं और दोनों में बड़े अंतर से जीत दर्ज की है. वहीं नीदरलैंड्स की टीम एक भी मैच नहीं जीत सकी. दक्षिण अफ्रीका को टक्कर देना उसके लिए इस मैच में काफी मुश्किल होगा. धर्मशाला में विश्व कप का यह मैच खेला जाना है. यहां मुकाबले से ठीक पहले बारिश हुई है और मैच के दौरान भी बारिश की संभावना है. धर्मशाला के इलाकों में हल्की बर्फबारी भी हुई है. अगर मैच के दौरान बारिश हुई तो ओवर कम किए जा सकते हैं. इसके साथ-साथ बारिश की वजह से मैच शुरू होने में भी देरी हो सकती है. दक्षिण अफ्रीका ने पहले मैच में श्रीलंका को और दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया को बड़े अंतर से हराया था. टीम नीदरलैंड्स के खिलाफ मैदान पर होगा. टेम्बा बावुमा कप्तान इस मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर सकते हैं. संभवत: टीम बेंच स्ट्रेंथ को मौका देगी. धर्मशाला में दक्षिण अफ्रीका स्पिनर्स को प्राथमिकता दे सकती है.दोनों ही टीमों को रन बनाने में ज्यादा मुश्किल नहीं होगी धर्मशाला का मैदान छोटा है. हालांकि स्पिनर्स के खिलाफ नीदरलैंड्स को सावधान रहने की जरूरत होगी. नीदरलैंड्स की टीम इस मुकाबले के लिए कॉलिन एकरमैन, बास डी लीडे और तेजा निदामानुरु को प्लेइंग इलेवन में जगह दे सकती है.

नीदरलैंड्स-दक्षिण अफ्रीका मैच के लिए संभावित खिलाड़ी -
नीदरलैंड्स : विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओ‘डोड, कॉलिन एकरमैन, बास डी लीडे, तेजा निदामानुरु, (कप्तान) स्कॉट एडवर्ड्स, साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट, रूलोफ वैन डेर मेरवे, रयान क्लेन, आर्यन दत्त, पॉल वैन मीकेरेन
दक्षिण अफ्रीका : (कप्तान) टेम्बा बावुमा, क्विंटन डी कॉक, रासी वान डेर डुसेन, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जानसेन, कगीसो रबाडा, केशव महाराज, गेराल्ड कोएत्ज़ी, लुंगी एनगिडी
SA बनाम NED Live Score: केशव महाराज मैच को करीब ले जा रहे
24 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 22 रनों पर केशव महाराज खेल रहे हैं. उनके साथ लुंगी नगिदी 19 गेंदों में 3 रन पर हैं. 18 रनों की साझेदारी दोनों के बीच हो चुकी है. दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 40 ओवर के बाद 9 विकेट पर 184 रन है.
SA बनाम NED Live Score: 9वां विकेट गिरा दक्षिण अफ्रीका का
36वें ओवर में 166 के स्कोर पर दक्षिण अफ्रीका का 9वां विकेट गिर गया है. कगीसो रबाडा को आउट कर दक्षिण अफ्रीका को 9वां झटका बेस डी लीडे ने दिया. जीत कंफर्म हो गई नीदरलैंड की.
SA बनाम NED Live Score: आठवां विकेट गिरा दक्षिण अफ्रीका का
दक्षिण अफ्रीका का आठवां विकेट 34वें ओवर में 147 के स्कोर पर गिर गया. 23 गेंदों में 22 रन बनाकर गेराल्ड कोएटजी आउट हुए. उन्हें बेस डी लीडे ने पवेलियन भेजा.दक्षिण अफ्रीका का आठवां विकेट 34वें ओवर में 147 के स्कोर पर गिर गया. 23 गेंदों में 22 रन बनाकर गेराल्ड कोएटजी आउट हुए. उन्हें बेस डी लीडे ने पवेलियन भेजा.