ODI World Cup 2023 Pakistan VS India
ODI World Cup 2023 India VS Pakistan: पाकिस्तान और भारत के बीच विश्व कप 2023 की भिंड़त का फैंस बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. दोनों के बीच महामुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में , शनिवार अक्टूबर 14 को खेला जाएगा. अब तक 2-2 दोनों ही टीमें मुकाबले खेल चुकी हैं, जिसमें दोनों विजयी रही हैं. आईसीसी वर्ल्ड कप में शनिवार को देखना दिलचस्प होगा कि को कौन सी टीम लगातार तीसरी जीत हासिल करती है. इस मैच में दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट और मैच प्रिडिक्शन क्या हो सकता है वहीं आइए जानते हैं.

मैच प्रिडिक्शन
इस मैच में कांटे की टक्कर होगी मैच प्रिडिक्शन मीटर कह रहा है जीत की संभावना भारत की ज्यादा है.टीम इंडिया,दरअसल अपने घर पर खेल रही है तो ऐसे में होम एडवांटेज उसे मिलेगा.
पिच रिपोर्ट
अब तक 29 वनडे मुकाबले खेले जा चुके हैं अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में जिसमें पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीमों ने 16 और रनों का पीछा करने वाली टीमों ने 13 मुकाबले जीते हैं. नरेंद्र मोदी स्टेडियम में विश्व कप का पहला मुकाबला भी ही खेला गया था, इंग्लैंड की टीम 50 ओवर में 9 विकेट पर 282 रन ही स्कोर कर सकी थी. जिसमें पहले बैटिंग करते हुए वहीं दूसरी पारी में बल्लेबाज़ी करते हुए न्यूज़ीलैंड ने आसानी से रन बनाते हुए 36.2 ओवर में 1 विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया था. ऐसे में बाद में बैटिंग करने वाली टीम को फायदा पहुंच सकता है.
ऐसी हो सकती है प्लेइंग इलेवन दोनों टीमों की
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: (कप्तान) रोहित शर्मा, ईशान किशन/शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, (विकेटकीपर) केएल राहुल हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.
पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवन: (कप्तान) बाबर आजम, मोहम्मद शकील, इमाम उल हक, (विकेटकीपर) मोहम्मद रिजवान, सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, हसन अली, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ.

डेंगू से जूझ रहे शुभमन गिल शुरुआती दो मैच मिस कर चुके हैं भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन शुभमन गिल पर काफी निर्भर करेगी. . लेकिन रोहित शर्मा ने कहा कि 99 फीसद फिट हो चुके हैं.गिल पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले को लेकर ऐसे में गिल का खेलना लगभग तय माना जा रहा है. शुरुआती दो मैचों में बतौर ओपनर दिखे थे ईशान किशन .
वहीं पाकिस्तान की बात करें तो बाबर आज़म ने श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले में ओपनर फखर ज़मां की जगह अब्दुल्लाह शफीक को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया था. बाबर आज़म ऐसे में पिछली टीम पर भरोसा जता सकते हैं.
Bharat
versus Pakistan Features
Bharat versus Pakistan 2023 World Cup Features: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में लगातार आठवीं बार हराया। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मैच में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया। रोहित शर्मा ने 86 रन और श्रेयस अय्यर ने नाबाद 53 रन की पारी खेली।
Bharat versus Pakistan 2023 World Cup Features: वनडे वर्ल्ड कप में भारत ने पाकिस्तान को 8वीं बार हराया। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मैच में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 191 रन बनाए थे। भारत ने तीन विकेट खोकर 30.3 ओवर में हासिल कर लिया।

पाकिस्तान की पारी का हाल
पाकिस्तान की शुरुआत ठीक रही। 41 के स्कोर पर टीम का पहला विकेट गिरा। दूसरा विकेट 73 के स्कोर पर गिरा। कप्तान बाबर आजम और रिजवान के बीच 82 रन की साझेदारी की।
ऐसा लग रहा था कि PAK 300 के पार स्कोर बनाएगा लेकिन, सिराज ने बाबर (50) को आउट कर इस उम्मीद को झटका दिया। उसके बाद बुमराह ने रिजवान (49) को आउट कर पाकिस्तान की पारी को ध्वस्त कर दिया।
इसके बाद कोई भी पाकिस्तानी बल्लेबाज ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक सका। कुलदीप, जडेजा, हार्दिक ने पाक की पारी को समेटने में अहम योगदान दिया। शार्दुल को छोड़कर अन्य सभी गेंदबाजों को दो-दो विकेट मिले।

भारत की पारी
192 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए रोहित शर्मा ने चौके से शुरुआत की। रोहित के रंग में गिल भी रंगे दिखे, हालांकि, 16 के स्कोर पर वह आउट हो गए। रोहित के बल्ले से लगातार चौके-छक्के निकलते रहे। रोहित ने आउट होने के पहले 86 रन की पारी खेली। कोहली ने 16 रन बनाए।
श्रेयस अय्यर ने धैर्य का परिचय दिया। श्रेयस ने नाबाद 53 रन का पारी खेली। केएल राहुल ने नाबाद 19 रन बनाए। श्रेयस अय्यर ने विजयी चौका लगाया। भारत ने पाकिस्तान को वनडे वर्ल्ड कप में लगातार 8वीं बार हराया।