ICC World Cup 2023 का 17वां मैच भारत और बांग्लादेश के बीच खेला गया। पुणे में खेले गए इस मैच में भारत ने बांग्लादेश को 7 विकेट हराते हुए जीत का चौका लगाया। विराट कोहली ने विनिंग सिक्स लगाते हुए वनडे करियर का 48वां शतक जड़ा।

IND vs BAN 2023 World Cup
भारत और बांग्लादेश के बीच वर्ल्ड कप 2023 का 17वां मुकाबला पुणे के एमसीए स्टेडियम में खेला गया। 7 विकेट से हराकर भारत ने बांग्लादेश को वर्ल्ड कप में लगातार चौथी जीत दर्ज की पहले बैटिंग करते हुए बांग्लादेश टीम ने 50 ओवर के खेल में 8 विकेट के नुकसान पर 256 रन बनाए। बांग्लादेश टीम की तरफ से लिटन सबसे ज्यादा 66 रन की पारी दास ने खेली। उनके अलावा तानजिद ने 51 रन बनाए। वहीं, मुश्फिकुर रहीम ने 38 रन महमूदुल्लाह ने 46 रन बनाए। 41.3 ओवर में भारत ने तीन विकेट खोकर 261 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया।48 रन रोहित शर्मा ने बनाए। 53 रन शुभमन गिल ने की पारी खेली। वहीं, नाबाद रहते हुए 103 रन विराट कोहली ने बनाए। नाबाद 34 रन केएल राहुल ने बनाए। श्रेयस 19 रन ही बना सके।

IND vs BAN Playing 11
भारत की प्लेइंग 11 – (कप्तान) रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज। बांग्लादेश की प्लेइंग 11 – लिटन दास, तानजिद हसन, (कप्तान) नजमुल हुसैन शांतो, मेहदी हसन मिराज, मुश्फिकुर रहीम, तौहिद ह्ददय,महमूदुल्लाह, नासुम अहमद, हसन महमूद, मुस्ताफिजुर रहमान और शरीफउल इस्लाम।
IND vs BAN Live: अपनी सफलता का राज बताया शुभमन
गिल ने
शुभमन गिल ने अपनी सफलता का राज बताते हुए कहा, अपने बेसिक्स पर रहना बहुत जरूरी है और जो नियमित करता हूं, उसे करता हूं। विशेषकर जब मैच होता है तो इसका खास ख्याल रखता हूं। आपकी मानसिकता अच्छी होनी चाहिए और वो ही मैं रख रहा हूं। वर्ल्ड कप का अनुभव शानदार रहा। मैंने अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेला। यह हमारे लिए बड़ा मैच था। हमारी लय अच्छी है और उम्मीद करते हैं कि यह जारी रहेगी। रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करने में अपनी स्टाइल में बदलाव नहीं करना पड़ता है। रोहित आक्रामक बल्लेबाज हैं और वर्ल्ड कप में भारत के लिए अच्छा प्रदर्शन कर चुके हैं। वो जिस तरह महसूस करते हैं, वैसे खेलते हैं। वो अपने अंदर की आवाज को पहचानकर खेलते हैं। पुणे की पिच अच्छी है और यह मैदान छोटा है। उम्मीद है कि हम अच्छा स्कोर बनाकर गेंदबाजों को लक्ष्य की रक्षा करने का मौका दें। मिडिल ओवर्स में अच्छा खेलना जरूरी है। अगर आप ज्यादा विकेट नहीं गंवाएंगे तो अपनी रनगति बढ़ाकर बड़ा स्कोर बना सकते हैं।

IND vs BAN Live: बड़ी उपलब्धि के करीब विराट
भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के पास बांग्लादेश के खिलाफ मैच में बड़ी उपलब्धि हासिल करने का शानदार मौका है। कोहली को 26 हजार अंतरराष्ट्रीय पूरे करने के लिए 77 रन की दरकार है। फैंस को अपनी रन मशीन से एक बड़ी पारी की उम्मीद है।

India vs Bangladesh: आज का रोमांचक मैच
एशिया की दो मजबूत टीमों की आज भिड़ंत पुणे के एमसीए स्टेडियम में देखने को मिलेगी। भारतीय टीम के लगातार तीन जीत के बाद हौसले बुलंद हैं। वहीं, बांग्लादेश जीत की पटरी पर लौटने को बेताब है। देखना दिलचस्प होगा कि पुणे की पिच पर किसका बोलबाला होगा और कौन विजेता बनेगा।
IND vs BAN Live: मैदान में बांग्लादेश दो बड़ी हार
के बाद
बांग्लादेशी टीम इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के खिलाफ दो बड़ी हार के बाद मैदान में उतरेगा। शाकिब अल हसन की नेतृत्व में बांग्लादेशी टीम अपने चार वनडे मुकाबले में से तीन हार चुकी है।
IND vs BAN Live Score: पिच किसके लिए है फायदेमंद?
अगर बात करें पुणे की पिच तो बता दें कि इस मैदान की पिच को बल्लेबाजों के लिए फायदेमेंद माना जाता है। पुणे के मैदान पर बल्लेबाज जमकर चौके-छक्कों की बौछार करते हुए नजर आते हैं। हालांकि, पिच से स्पिन गेंदबाजों को भी मदद मिलती है, जिसका फायदा भारत और बांग्लादेश के स्पिन गेंदबाज उठा सकते हैं।
अब तक कुल 7 वनडे मैच इस मैदान पर खेले गए है, जिसमें चेज करने वाली टीम को 3 मैच और पहले बैटिंग करने वाली टीम को 4 बार जीत हासिल की। पहली पारी में इस मैदान का एवरेड स्कोर 307 का रहा है। 31 वनडे मैचों में इंडिया ने जीत दर्ज की और 8 मैचों में बांग्लादेश को जीत हासिल हुई, जबकि एक मैच का नतीजा नहीं निकला।