Australia VS Sri Lanka Match
Australia VS Sri Lanka Match Highlights: आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया ने पहली जीत का स्वाद चख लिया है। एकतरफा मुकाबले में कंगारू टीम ने श्रीलंका को 5 विकेट से हराया। ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिचेल मार्श 52 और जोश इंग्लिस ने 58 रन जड़े। वहीं, ग्लेन मैक्सवेल 21 गेंदों पर 31 रन बनाकर नाबाद रहे। मार्नस लाबुशेन ने भी 40 रन का योगदान दिया। इससे पहले श्रीलंका की पूरी टीम 43.3 ओवर में 209 रन बनाकर ऑलआउट हुई। टीम की ओर से 78 कुशल परेरा ने सर्वाधिक रन बनाए, जबकि 61 पाथुम निशंका ने रन जड़े। एडम जम्पा ने गेंदबाजी में कंगारू टीम की ओर से चार विकेट झटके।

AUS vs SL Live Score: ऑस्ट्रेलिया ने दर्ज की पहली जीत
आखिरकार ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप 2023 में पहली जीत का स्वाद चख लिया है। एकतरफा मुकाबले में कंगारू टीम ने श्रीलंका को पांच विकेट से हरा दिया है। ऑस्ट्रेलिया ने 35.2 ओवर में 5 विकेट खोकर श्रीलंका से मिले 210 रन के लक्ष्य को हासिल किया।
AUS vs SL Live Score: पवेलियन लौटे जोश इंग्लिस
ऑस्ट्रेलिया की टीम ने अपना पांचवां विकेट गंवा दिया है। जोश इंग्लिस 58 रन की शानदार पारी खेलने के बाद पवेलियन लौट।
AUS vs SL Live Score:ऑस्ट्रेलिया जीत की दहलीज पर
ऑस्ट्रेलिया की टीम जीत की दहलीज पर खड़ी है। 33 ओवर का खेल हो चुका है और कंगारू टीम ने स्कोर बोर्ड पर 4 विकेट खोकर 192 रन लगा दिए हैं। मैक्सवेल 29 और जोश इंग्लिस 58 रन बनाकर खेल रहे ।
AUS vs SL Live Score: लाबुशेन चले पवेलियन
मधुशंका ने मार्नस लाबुशेन की 40 रन की पारी का अंत कर दिया है। हालांकि, अब काफी देर हो चुकी है और मैच ऑस्ट्रेलिया की पकड़ में नजर आ रहा है।
AUS vs SL Live Score: ऑस्ट्रेलिया मजबूत स्थिति में
ऑस्ट्रेलिया की टीम जीत की तरफ तेजी से कदम बढ़ा रही है। टीम के स्कोर बोर्ड पर 3 विकेट खोकर 153 रन लग चुके हैं। जोश इंग्लिस ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। वहीं, मार्नस लाबुशेन 36 रन बनाकर खेल रहे ।
AUS vs SL Live Score: 24 ओवर बाद 127/3
24 ओवर का खेल हो चुका है और ऑस्ट्रेलिया ने स्कोर बोर्ड पर 3 विकेट खोकर 127 रन लगा दिए हैं। जोश इंग्लिस 31 और मार्नस लाबुशेन भी 31 रन बनाकर खेल रहे ।
AUS vs SL Live Score: 100 के पार पहुंचा ऑस्ट्रेलिया का स्कोर
20 ओवर का खेल हो चुका है और ऑस्ट्रेलिया ने स्कोर बोर्ड पर 3 विकेट खोकर 109 रन लगा दिए हैं। जोश इंग्लिस 21 और मार्नस लाबुशेन 25 रन बनाकर खेल रहे।
AUS vs SL Live Score: मार्श हुए रनआउट
दो रन चुराने के प्रयास में मिचेल मार्श को अपना विकेट गंवाना पड़ गया है। ऑस्ट्रेलिया को तीसरा और करारा झटका 81 के स्कोर पर लगा है। फिर से मैच में वापसी कर ली श्रीलंका ने ।
AUS vs SL Live Score: मार्श का अर्धशतक पूरा
मिचेल मार्श ने 44 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। मार्श की इस पारी के चलते ऑस्ट्रेलिया की टीम मैच में वापस लौट चुकी है। लाबुशेन भी मार्श का भरपूर साथ निभा रहे हैं

Aus vs Sl Live Score: मार्श का बल्ला बोल रहा
मिचेल मार्श का बल्ला बोल रहा है और वह लाबुशेन के साथ मिलकर टीम की पारी को संवारने में जुटे हुए हैं। ऑस्ट्रेलिया ने 50 रन का आंकड़ा पार लिया है। 9 ओवर के बाद टीम के स्कोर बोर्ड पर 62 रन लग चुके हैं। मार्श 44 पर पहुंच गए हैं।
AUS vs SL Live Score: 6 ओवर बाद ऑस्ट्रेलिया 42/2
6 ओवर का खेल हो चुका है और ऑस्ट्रेलिया ने दो विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 42 रन लगा दिए हैं। मिचेल मार्श 22 गेंदों पर 29 रन बनाकर खेल रहे हैं, तो मार्नस लाबुशेन 2 रन बनाकर उनका साथ दे रहे हैं।
AUS vs SL Live Score: स्मिथ जीरो पर आउट
मधुशंका ने ऑस्ट्रेलिया की टीम को एक और बड़ा झटका दे दिया है। इस बार श्रीलंकाई तेज गेंदबाज का शिकार स्टीव स्मिथ बने हैं। स्मिथ बिना खाता खोले पवेलियन लौट रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया अब 24/2

Aus Vs Sl Live Score: पहला झटका लगा श्रीलंका को
मधुशंका ने श्रीलंका को पहली सफलता दिला दी है। डेविड वॉर्नर 11 रन बनाने के बाद पवेलियन लौट रहे हैं। कंगारू टीम को पहला झटका 24 के स्कोर पर लगा है।

AUS vs SL Live Score: ऑस्ट्रेलिया का दमदार आगाज
ऑस्ट्रेलिया की पारी का आगाज हो चुका है और पहले ओवर में ही डेविड वॉर्नर ने अपने इरादे साफ कर दिए हैं। वॉर्नर ने 4 गेंदों में 10 रन कूट दिए हैं। वहीं, मिचेल मार्श भी 5 पर पहुंच गए ।
AUS vs SL Live Score: थम गई है बारिश
बारिश रुक चुकी है और कवर्स को हटा दिया गया है। थोड़ी देर में हम ऑस्ट्रेलिया का चेज शुरू होते देखेंगे।
AUS vs SL Live Score: बारिश शुरू हुई लखनऊ में
लखनऊ में फिर से बारिश शुरू हो गई है और इस वजह से ऑस्ट्रेलिया की पारी देरी से शुरू होगी। श्रीलंका पहले बल्लेबाजी करते हुए 209 रन पर ऑलआउट हुई।
AUS vs SL Live: ऑस्ट्रेलिया को मिला 210 रन का लक्ष्य
श्रीलंकाई टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 43.3 ओवर में 209 रन बनाए। असलंका पारी के 43.3 ओवर में ग्लेन मैक्सवेल का शिकार बने। श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया को मैच जीतने के लिए 210 रन का लक्ष्य दिया। मैच में कंगारू टीम की तरफ से एडम जंपा ने 4 विकेट झटके।